फरीदाबाद, अप्रैल 13 -- फरीदाबाद। खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने श्री बांके बिहारी गौशाला में गायों के लिए बने नवनिर्मित शेड का उद्घाटन किया। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही नंदी के लिए भी शेड का निर्माण कराया जाएगा। मंत्री नागर ने कहा कि गाय केवल जीव नहीं, बल्कि कृपा स्वरूप हैं। हमारी संस्कृति में गाय का विशेष स्थान है, लेकिन आज इसके संरक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार गौरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है और गौशालाओं को समय-समय पर सहायता दी जा रही है। इस मौके पर श्रीयुत आनंद भिक्षु महाराज, सरपंच बेगराज नागर, पार्षद प्रदीप टोगर, अजीत सरपंच, गुलशन सिंघल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...