बागपत, मई 10 -- प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना की बैठक शुक्रवार को जिला उद्यान अधिकारी दिनेश अरुण की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिले के डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन और कार्यालय के कर्मचारी शामिल हुए। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जिले को 2025-26 में एक हजार खाद्य उद्योग यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य मिला है। उन्होंने कहा कि सभी डीआरपी को 15 जून तक छोटे उद्यमियों से संपर्क कर कम से कम 15-15 यूनिट की फाइलें तैयार करनी होंगी और उनका ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इसके अलावा, हर डीआरपी को 5-5 फाइलें ऋण के लिए बैंकों में भेजनी हैं ताकि उद्यमियों को समय से आर्थिक सहायता मिल सके। उन्होंने सभी डीआरपी से योजना के लक्ष्यों को समय से पूरा करने और सप्ताह में एक बार प्रगति रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। बैठक में योजना प्रभारी मौ० आम...