भागलपुर, जून 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सरकार रविवार को भागलपुर पहुंचे। उनका यह चार दिवसीय दौरा 25 जून तक चलेगा। दौरे का मुख्य उद्देश्य जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के कार्यान्वयन, विभिन्न पोषण योजनाओं और जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की वर्तमान स्थिति की सघन समीक्षा करना है। प्रह्लाद सरकार रविवार सुबह छह बजे पटना-दुमका रेलमार्ग से भागलपुर के लिए रवाना हुए और भागलपुर अतिथिगृह पहुंचे। आगमन के बाद उन्होंने स्थानीय क्षेत्रों का भ्रमण किया। रविवार रात उन्होंने भागलपुर अतिथि गृह में ही विश्राम किया। सोमवार को सुबह 11 बजे सुल्तानगंज के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां वे क्षेत्र का गहन भ्रमण कर जमीनी हकीकत का जायजा लेंगे। मंगलवार को सुबह साढ़े 10 बजे वे शाहकुंड के लिए रवाना होंगे औ...