पटना, जून 7 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अंगद कुशवाहा को बिहार राज्य खाद्य आयोग का सदस्य मनोनीत किए जाने पर पार्टी नेताओं ने बधाई दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने इस नवगठित आयोग के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि मुझे पूरी उम्मीद है कि यह आयोग प्रदेश हित से जुड़े विभागीय मामलों में अपनी सकारात्मक भागीदारी देगा। प्रवक्ता नितिन भारती, रामेश्वर महतो, प्रशांत पंकज सहित अन्य नेताओं ने भी अंगद कुशवाहा को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...