बक्सर, जुलाई 18 -- पीडीएस परख एप के माध्यम से पीडीएस दुकानों की जांच का निर्देश पीडीएस दुकानदारों को तत्काल मार्जिन मनी का किया जाए भुगतान बक्सर, हमारे संवाददाता। जिला आपूर्ति टॉस्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को क्लेक्ट्रट में डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान डीएम ने महत्वपूर्ण कार्य जैसे ई-केवाईसी, ऑन लॉइन राशन कार्ड निर्गमन, खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण आदि की विस्तार से समीक्षा की गई। समीक्षा क्रम में यह सामने आया कि जिले में अब तक 84.20 प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाईसी कार्य पूरा कर लिया गया है। जो पूरे सूबे में दूसरे स्थान पर है। हालांकि यह भी सामने आया कि नावानगर, चौगाई एवं केसठ प्रखंड में इस कार्य में कम प्रगति हुई है। तीनों प्रखंड के एमओ को निर्देश दिया गया कि इस कार्य में तेजी लाए। एक सप्ताह के अंदर जिले के औसत प्रति...