पलामू, अप्रैल 10 -- हुसैनाबाद। झारखंड सरकार खाद्य आपूर्ति निदेशक दिलीप तिर्की व पलामू जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने बुधवार को हुसैनाबाद प्रखंड परिसर स्थित एसएफसी गोदाम का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में गोदाम की स्टॉक पंजी, अनाज की मात्रा सहित अन्य वस्तुओं की जांच की गई। जांच के क्रम में पदाधिकारियों ने गोदाम की सफाई व सही तरीके से अनाज का भंडारण आदि को लेकर एजीएम, एमओ व अन्य पदाधिकारी को निर्देश दिया। डीएसओ ने बताया कि गोदाम को साफ रखने को कहा गया है। पदाधिकारियों ने कहा कि उक्त गोदाम को अपग्रेड किया जाएगा। हुसैनाबाद के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार, हैदरनगर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमरेश कुमार, गोदाम प्रबंधक अनिल कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...