गिरडीह, जून 24 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। डीएसओ गुलाम समदानी ने कहा कि बेंगाबाद के खाद्य आपूर्ति गोदाम को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। गोदाम आधुनिकीकरण का टेंडर भी हो चुका है। शीघ्र ही आधुनिकीकरण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बेंगाबाद आपूर्ति गोदाम की जांच के क्रम में डीएसओ ने सोमवार को मीडिया कर्मियों से उक्त बातें साझा की। उन्होंने कहा कि डीसी एवं विभागीय निर्देश के आलोक मे आपूर्ति गोदाम का समय समय पर जांच चलती रहती है। खासकर बरसात के मौसम में अनाज के रख-रखाव पर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है। अनाज के रख-रखाव के लिए डीएसओ ने गोदाम प्रबंधक पवन वर्मा को कई आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि किसी भी परिस्थिति में नमक के बोरा को दीवार से और अनाज से हटाकर रखना है। इसके अलावा चावल, गेहूं, दाल, चीनी के बेहतर रख-रखाव के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए। गो...