मेरठ, जुलाई 17 -- एफएसडीए खाद्य विभाग के मेडिकल स्थित कार्यालय का समाजवादी पार्टी के अभिषेक भाटी के नेतृत्व में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि त्योहारों पर खाद्य सामग्री में मिलावट ज्यादा बढ़ जाती है। मिठाई, दूध, पनीर में सबसे ज्यादा मिलावट हो रही है। अभी हाल में शिवरात्रि, रक्षाबंधन का त्योहार आ रहा है। अभिषेक भाटी ने कहा कि सरकार खाद्य पदार्थों के मानकों को और सख्ती से लागू किया जाए। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष बॉबी कैलाशपुरी,अमित पंडित,फैजान अंसारी,अजय अधाना ,नितिन गर्ग ,शादाब अल्वी,फुरकान जुर्रनापुर, फैसल समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...