आजमगढ़, जून 14 -- आजमगढ़, संवाददाता। खाद्यान्न की कालाबाजारी करने के आरोप में दो कोटेदारो के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज होगी। जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह ने निर्देश जारी किए हैं। अहरौला ब्लाक के हमीदपुर और ठेकमा ब्लाक के महंगूपुर गांव में कोटेदार के खााद्यान्न जांच में अनियमितता मिली थी। अहरौला ब्लाक के हमीदपुर गांव के कोटेदार शिवकुमार राम के खाद्यान्न स्टाक की पूर्ति निरीक्षक ने जांच की थी। जिसमें 22.62 क्विंटल गेहूं, 30.05 क्विंटल चावल 31 किलोग्राम चीनी कम पाई गई। पूर्ति निरीक्षक अतरौलिया ने कोटेदार के विरूद्ध अहरौला थाना में तहरीर दी है। इसके साथ ही ठेकमा ब्लाक के महगूंपुर गांव के कोटेदार आद्या सिंह के स्टाक की पूर्ति निरीक्षक ने जांच की थी। जांच के दौरान 61 किलोग्राम चीनी, 26.623 क्विंटल गेहूं, और 40.377 क्विंटल चावल कम मिला था। ठेकमा ब्ला...