सीतापुर, जनवरी 25 -- पिसावां, संवाददाता। पिसावां के खेरवा में खजुन्ना के कोटेदार पर घटतौली, लाभार्थियों से शराब के नशे में अभद्रता, राशन के लिए बार बार दौड़ाना और स्टॉक में राशन कम मिलने पर पिसावां थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पूर्ति निरीक्षक महोली संतोष कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर यह कार्रवाई हुई है। पिसावां के खेरवा खजुन्ना निवासी अनुज कुमार व चन्द्र कुमार समेत कुछ अन्य ग्रामीणों ने खटुन्ना के कोटेदार रजनीश कुमार पर वितरण में अनियमितता बरतने एवं शराब पीकर वितरण किये जाने की शिकायत 18 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज कराई थी। संतराम, चमेली, अनीता, रामलडैती, रामगुनी, रामदेवी, बदामा देवी, कलावती, देवी,बेबी, महदेई, पुष्पा, सुममनी, रीना देवी, रेशमा अन्य लाभार्थियों ने जांच के दौरान बयान दर्ज कराया था कि कोटेदार रजनीश कुमार शराब के...