गिरडीह, दिसम्बर 7 -- गावां। कांग्रेस प्रदेश अल्पसंख्यक सचिव मरगूब आलम ने शनिवार को डोर स्टेप डिलीवरी वाहन में खाद्यान्न से संबंधित बैनर, पोस्टर लगाए बगैर अनाज ले जाते हुए दो ट्रैक्टर को ब्लॉक मोड़ के पास रोक दिया। उनका कहना था कि गोदाम से बगैर खाद्यान का बोर्ड, बैनर लगे वाहन से डीलर तक अनाज पहुंचाया जाता है जो सरकारी नियमों की अवेहलना है। इससे अनाज कालाबाजारी की आशंका बनी रहती है। कहा कि कुछ वाहन में सिर्फ कागज चिपका दिया जाता है, जिसमें कई पंचायतों का नाम का जिक्र रहता है। इससे अनाज किस पंचायत में ले जाया जा रहा है, इसकी वास्तविकता का पता नहीं लग पाता है। बाद में कांग्रेस नेता ने दोनों अनाज लोड वाहन को गोदाम भेजवाते हुए गोदाम प्रबंधक से इस संबंध में जानकारी ली। इस पर एजीएम मो नियाजुद्दीन ने अनाज ले जा रहे उपस्थित डीलर को वाहन में अविलंब ख...