मुजफ्फरपुर, मई 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की पहल से बाजार समिति के काले अधिनियम को निरस्त कर व्यापारियों को शोषण से मुक्ति दिलायी गयी थी। अब मुजफ्फरपुर सहित विभिन्न बाजार प्रांगणों का जीर्णोद्धार कर नवनिर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए समस्त व्यवसायियों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि बाजार प्रांगण स्थित व्यवसायियों की छोटी-मोटी गलतियों पर उन्हें प्रताड़ित नहीं कर सहयोगात्मक रवैया अपनाया जाय। आवंटी की मृत्यु होने पर उनके पुत्र या वारिस को दुकान स्थानांतरित की जाय। दुकान ...