कौशाम्बी, जून 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह ने सोमवार को सम्राट उदयन सभागार में खाद्य एवं रसद विभाग की आपूर्ति शाखा एवं विपणन शाखा तथा सहकारिता विभाग की समीक्षा की। उन्होंने निलम्बित व रिक्त उचित दर दुकानों की समीक्षा, मॉडल शाप, ईकेवाईसी प्रगति, जीरो पॉवर्टी के लाभार्थियों को राशन कार्ड जारी किए जाने की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित कार्यों को समय से पूर्ण कराए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। खाद्य तथा रसद विभाग (विपणन शाखा) जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जिले में क्रय लक्ष्य 22500 मी. टन के सापेक्ष कुल 8164.17 मी. टन गेहूं की खरीद की गई है, जो लक्ष्य का 36.29 प्रतिशत है। जिले में क्रय किए गए गेहूं की शत-प्रतिशत मात्रा की डिलीवरी भाखानि डिपो में की जा चुकी है, कोई भी मात्रा सम्प्रदान ह...