हाजीपुर, जून 14 -- महुआ, एक संवाददाता। गरीबों को मिलने वाली सरकारी खाद्यान्न में गड़बड़ी करने वाले डीलरों पर अनुमंडल प्रशासन सख्त हुआ है। जांच में कई डीलर के यहां अनियमितता पाई गई है। जिस पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। वही डीलरों के अनुज्ञप्ति रद्द होने के बाद लाभार्थियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी करने की तैयारी की जा रही है। शनिवार को यहां अनुमंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल के चेहराकला में एक डीलर द्वारा खाद्यान्न गड़बड़ी करने का मामला उभरा है। बताया गया कि एक जनवितरण विक्रेता द्वारा लाभार्थी से दो माह तक अंगूठा लगवाकर केवल एक माह का अनाज वितरित किया गया। प्रशासन द्वारा बताया गया कि यह न केवल सार्वजनिक वितरण प्रणाली में विश्वासघात है, बल्कि लाभार्थियों के अधिकारों का घोर उल्लंघन है। यह भी बताया गया कि स...