लातेहार, मई 15 -- चंदवा, प्रतिनिधि। चंदवा प्रखंड मुख्यालय परिसर में जनप्रतिनिधियों व डीलरों की संयुक्त बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा ने कहा कि खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसे गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आए दिन ग्रामीणों से कम राशन देने की शिकायत मिल रही थी। इसी समस्याओं को दूर रखने के लिए यह बैठक बुलाई गई है। इस दौरान उन्होंने डीलरों को होने वाली परेशानियों को भी सुना। साथ ही इसका समाधान करने का भी आश्वासन दिया।बीडीओ चंदन प्रसाद ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि खाद्यान्न वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाने की जरूरत है। इससे अनियमितता को रोकने में मदद मिलेगी। इसी महीने के अंत तक तीन माह मई, जून, जुलाई का राशन वितरण करना है।...