प्रयागराज, जनवरी 31 -- इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश केसरवानी ने बताया कि 25 जनवरी से ही भारी वाहनों का प्रवेश शहर में नहीं हो पा रहा है। इस वजह से आटा, दाल, रिफाइंड, तेल, सूजी, मैदा, चीनी आदि की किल्लत बढ़ने लगी। सतीश ने बताया कि शुक्रवार को जिलाधिकारी से मदद मांगी गई। बोले कि वसंत पंचमी पर ट्रैफिक बाधित रहेगा। खाद्यान्न लदे वाहनों को प्रवेश न दिया गया तो शहर में खाद्यान्न का संकट हो जाएगा। डीएम ने 31 जनवरी की रात से ही खाद्यान्न लदे वाहनों को शहर में प्रवेश दिए जाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...