बस्ती, जून 12 -- बस्ती, हिटी। सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी कार्य में ठेकेदार बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। वह अपने निर्धारित ब्लॉक के लिए निर्धारित समय में अनाज की उठान नहीं कर रहे हैं। इसकी आख्या डिप्टी आरएमओ ने आरएफसी को दी थी। अब आरएफसी ने विकास खंड गौर और परसुरामपुर के हैंडलिंग व परिवहन ठेकेदार की 1.57 लाख की जमानत राशि जब्त की है। ठेकेदार को निर्देशित किया कि यह धनराशि चालान से जमा कर विभाग को सूचित करें। अन्यथा की दशा में ठेका निरस्त करते हुए फर्म को काली सूची में डाल दिया जाएगा। संभागीय खाद्य नियंत्रण दिनेश कुमार मिश्र ने जारी कार्यालय आदेश में कहा कि बस्ती जनपद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 से आच्छादित है। इसके लिए कोटेदारों को गोदाम तक आना पहुंचाने की व्यवस्था है। कार्यालय ने निर्धारित टेंडर के माध्यम से खाद्यान्न हैंडलिंग परि...