शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- निगोही के प्राथमिक विद्यालय नकटिया में पिछले एक सप्ताह से बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल पा रहा है। भोजन ठप होने की वजह खाद्यान्न की आपूर्ति न होना बताई जा रही है। अध्यापकों ने बताया कि कोटेदार से कई बार खाद्यान्न मांगा गया, लेकिन वह हर बार बहाना बनाकर टाल देता है। अध्यापक के पुत्र दीपक द्विवेदी ने बताया कि जब उन्होंने कोटेदार से बात की तो उसने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए दीपक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। विद्यालय में भोजन न मिलने से बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...