दुमका, सितम्बर 25 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। विलकांदी गांव के महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत की जांच करने बुधवार को एमओ सह बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा विलकांदी गांव पहुंचे। बीडीओ ने स्वयं सहायता समूह द्वार संचालित राशन दुकान का मुआयना किया। ईद दौरान महिला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष मिलनी टुडू को बीडीओ के द्वारा पूछताछ किया गया। समूह के अध्यक्ष मिलनी टुडू ने जानकारी दिया कि निलंबित डीलर चुड़का सोरेन का दुकान का लाभुक को गत एक वर्ष से इस दुकान के साथ टैग कर दिया गया। लेकिन चुड़का ई पॉश मशीन से राशन वितरण नहीं किया गया है। लिहाजा अनाज स्टॉक दिख रहा है और गत दो महीना से निलंबित डीलर की दुकान का चावल उपलब्ध नहीं हो रहा था। बताया कि अक्तूबर महीना का कुछ खाद्यान्न का आपूर्ति होने से वितरण किया जाएगा। मौके पर एज...