वाराणसी, जनवरी 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आर्थिक अपराध शाखा की वाराणसी इकाई (ईओडब्ल्यू) ने जौनपुर खाद्यान्न घोटाले में शामिल आरोपी पूर्व कोटेदार श्यामरथी को गिरफ्तार किया। उसे जौनपुर के सुजानगंज स्थित उसके घर से ही पकड़ा गया। वर्ष 2013 में जौनपुर के महराजगंज थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। ईओडब्ल्यू के निरीक्षक सहजानंद श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2004-2005 के बीच जौनपुर में सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत महराजगंज ब्लॉक के विभिन्न गावों में विकास कार्य प्रस्तावित था। काम में लगे मजदूरों को खाद्यान्न (चावल) वितरित किया जाना था। आरोपी ने फर्जी मस्टररोल तैयार कर खाद्यान्न पात्र श्रमिकों को न देकर कालाबाजारी की थी। लाखों रुपये का गबन किया गया था। ईओडब्ल्यू के निरीक्षक सहजानंद श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली थी आर...