लातेहार, जून 24 -- बेतला प्रतिनिधि । जे.एस.एफ.सी के खाद्यान्न घोटाले के आरोपी बरवाडीह के पूर्व एजीएम सर्वेश सिंह के खिलाफ स्थानीय थाना में अपराधिक प्राथमिकी दर्ज किए जाने के 24 दिनों के बाद भी उन्हें अबतक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इसको लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं होनी शुरू हो गई हैं। चर्चाओं पर यदि यकीन करें तो सिर्फ कहने के लिए कानून सबके लिए समान है। पर इसका जमीनी हकीकत कुछ और ही है। क्योंकि यह सिर्फ और सिर्फ समाज के गरीब और असहाय तबकों पर लागू होता है। चलने में कानून की गति अमीर-गरीब के अनुसार होती है। इसबारे में लोगों का कहना है कि यदि कानून सबके लिए समान होता तो शायद आरोपी एजीएम अबतक बिल्कुल बेखौफ हो खुलेआम घूमते-फिरते नजर नहीं आते। मालूम हो कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता के कड़े रुख से खौफ खाए बरवाडीह के...