गिरडीह, जुलाई 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने सोमवार को आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक में गोदाम प्रभारियों से लेकर एमओ तक को कड़ी हिदायत दी। कहा कि खाद्यान्न गोदाम में बाहरी देखे गए तो सम्बंधित प्रभारी नपेंगे। इसके पूर्व विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और कार्यों की जानकारी लेते हुए लक्ष्य के अनुरुप ससमय कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के अन्तर्गत अप्रैल, मई, जून और जुलाई माह के खाद्यान्न वितरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर समयबद्ध तरीके से शत-प्रतिशत खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराने का टास्क दिया। एनएफएसए और जेएसएफएसएस योजना के तहत खाद्यान्न का वितरण, चना दाल, मुख्यमंत्री दाल भात योजना, चीनी और नमक का वितरण, पीवीटीजी, जन वितरण प्रणाली, ग्रीन राशन कार्ड समेत विभिन्...