लखीसराय, जून 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर एसडीएम प्रभाकर कुमार द्वारा शुक्रवार को नया बाजार स्थित बाजार समिति के पास अतिक्रमण किए जगहों के साथ खाद्य सुरक्षा के तहत आपूर्ति की जाने वाली अनाज गोदामों का निरीक्षण किया गया। साथ ही निर्वाचन के दौरान बनाए जाने वाले वाहन कोषांग को लेकर खाली पड़े मैदान का भी विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने विभिन्न गोदामों में रखे चावल के भंडारण, उसकी गुणवत्ता, और आवश्यकतानुसार आपूर्ति किए जाने वाले वाहनों की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने चावल आपूर्ति में शामिल ट्रकों और ट्रैकिंग व्यवस्था की भी समीक्षा की, ताकि वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे और किसी प्रकार ...