गिरडीह, जून 23 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मानसून को देखते हुए रविवार को साप्ताहिक छुट्टी में भी जिला प्रशासन काम करते दिखा। लगातार हो रही बारिश से सरकारी अनाज (खाद्यान्न) कहीं गोदाम में पड़े खराब नहीं हो। इससे पहले प्रशासन हरकत में आ गया और गिरिडीह सदर प्रखंड स्थित खाद्यान्न गोदाम की साफ- सफाई कराई। गोदाम में खाद्यान्न को व्यवस्थित रखा गया। गोदाम में पूरे दिन डीएसओ गुलाम समदानी दलबल के साथ स्वयं डटे रहे और खाद्यान्न को सही से रखवाकर व्यवस्थित करवाया। उनके साथ सहायक कर्मचारी मुरारी राम, कार्यालय कर्मी विकास कुमार, ग्रामीण एमओ भुनेश्वर दास और एजीएम संजय कुमार भी थे। फर्श की होती रही साफ-सफाई: बारिश को देखते हुए खासतौर से गोदाम के फर्श की साफ-सफाई की गई है। खाद्यान्न को कैसे सुरक्षित रखा जाए, इसकी व्यवस्था की गई। डीएसओ गुलाम समदानी ने कहा कि जिल...