बोकारो, जून 21 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को खाद्यान्न आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन प्रणाली अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उपायुक्त अजय नाथ झा ने किया। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। उपायुक्त ने कहा कि सभी मिलकर गोदामों को दुरुस्त रखें, खाद्यान्न के रख-रखाव में कोई लापरवाही नहीं हो। सभी कार्डधारियों को ससमय खाद्यान्न वितरण हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस पर कोई भी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। प्रशिक्षण में अपना शत-प्रतिशत योगदान दें, ताकि कार्य के दौरान बार-बार निर्देशों की ओर पलट कर देखने की आवश्यकता नहीं पड़े। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य खाद्यान्न आपूर्ति व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित एवं कु...