गिरडीह, मई 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आपूर्ति विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की। कहा कि स-समय खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करें। इसके पूर्व उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत माह जून, जुलाई एवं अगस्त के खाद्यान्न अग्रिम उठाव एवं वितरण, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये मूल लाभुकों के डाटा को डिलीशन तथा ई-केवाईसी का सत्यापन आदि बिंदुओं की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए गए। इस दौरान डीएसओ गुलाम समदानी से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत माह जून, जुलाई एवं अगस्त के खाद्यान्न अग्रिम उठाव एवं वितरण संबंधी जानकारी भी प्राप्त की। कहा कि समय पर खाद्यान्न का उठाव और लाभुकों के बीच इसका वितरण स...