लातेहार, नवम्बर 8 -- चंदवा प्रतिनिधि। झारखंड खाद्य सार्वजनिक वितरण विभाग के अवर सचिव लालो कुशवाहा ने शनिवार को चंदवा प्रखंड अंतर्गत बोदा पंचायत स्थित जनवितरण प्रणाली दुकानदार लालू प्रसाद की दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलापूर्ति पदाधिकारी श्रवण कुमार भी मौजूद थे। इससे पूर्व अवर सचिव ने चंदवा प्रखंड स्थित खाद्यान्न गोदाम का निरीक्षण किया। गोदाम में खाद्यान्न भंडारण व्यवस्था, उठाव, परिवहन रजिस्टर एवं गुणवत्ता संबंधी मानकों की बारीकी से जांच की गई। उन्होंने गोदाम प्रबंधक को निर्देश दिया कि गोदाम में रखे खाद्यान्न की सुरक्षित भंडारण, समय पर उठाव एवं वितरण श्रृंखला को पारदर्शी और सुचारू बनाए रखें। किसी भी स्थिति में अनाज की क्षति या अनियमितता न हो, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया। इसके बाद अवर सचिव निरीक्षण दल के साथ बोदा पं...