गढ़वा, नवम्बर 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जनहित में जारी आदेश के अनुसार झारखंड राज्य खाद्य व असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड की ओर से जिलांतर्गत विभिन्न प्रखंडों में स्थित राज्य खाद्य निगम गोदामों में खाद्यान्न की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। खाद्यान्न की निर्बाध आपूर्ति के लिए रात में वाहनों को प्रवेश की अनुमति दी गई है। उससे पहले राज्य खाद्य निगम गढ़वा और बंधित एजेंसियों द्वारा यह अनुरोध किया गया था कि एफसीआई गोदाम और पीइजी रेहला से खाद्यान्न लेकर आने वाले वाहनों को नो-एंट्री के कारण गंतव्य स्थल तक पहुंचने में देरी होती है। उससे खाद्यान्न की ढुलाई और वितरण कार्य प्रभावित होता है। उक्त संदर्भ में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश यादव द्वारा विचार करते हुए जनहित में निर्णय लिया गया है कि आवश्यक वस्तु ...