फिरोजाबाद, जनवरी 8 -- खाद्यान्न वक्त पर पहुंचाने में लेटलतीफी का खामियाजा कार्ड धारकों को भुगतना पड़ रहा है। कंपकंपाती सर्दी में लोग सुबह ही दुकानों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन कई दुकानों से उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है। वजह साफ है कि अभी तक फिरोजाबाद शहर की ढाई दर्जन के करीब दुकानों पर खाद्यान्न नहीं पहुंचा है। हालांकि विभाग खाद्यान्न पहुंचाने की तारीख प्रदेश स्तर पर बढ़ने की बात कर रहा है, लेकिन सरकारी आदेशों के बीच में कार्ड धारक परेशान हैं। ठेकेदार वक्त पर राशन दुकानों पर खाद्यान्न भी नहीं पहुंचा पा रहे हैं। सरकार ने आठ जनवरी से खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन अभी तक कई दुकानों पर खाद्यान्न भी नहीं पहुंच सका है। इधर आठ से खाद्यान्न वितरण होने की जानकारी पर गुरूवार से ही लोगों का राशन दुकानों पर पहुंचना भी शुरू हो ग...