औरंगाबाद, नवम्बर 26 -- आपूर्ति संबंधी समीक्षात्मक बैठक बुधवार को औरंगाबाद कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने खाद्यान्न वितरण, एस.आई.ओ. डिस्पैच, राशन कार्ड निर्माण एवं जन वितरण प्रणाली की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि नवंबर महीने में खाद्यान्न वितरण 81.73 प्रतिशत हुआ है। डीएम ने निर्देश दिया कि विभागीय समयसीमा के भीतर शत-प्रतिशत खाद्यान्न वितरण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को दैनिक प्रगति की निगरानी करते हुए लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्देश दिया। दिसंबर के एस.आई.ओ. डिस्पैच की प्रगति 38.17 प्रतिशत पाई गई। इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि विभागीय लक्ष्य के अनुरूप समस्त खाद्य...