सहरसा, नवम्बर 29 -- सौरबाजार, संवाद सूत्र। सौरबाजार में खाद्यान्न कालाबाजारी को लेकर शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई सामने आई, जिसने आपूर्ति प्रणाली पर कई गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने संदेह के आधार पर चावल से भरे एक ऑटो को सौरबाजार मुख्य मार्ग के जीरो माइल के पास से पकड़ा। ऑटो को पकड़कर सीधे प्रखंड कार्यालय स्थित बीएसएफसी गोदाम लाया गया, जहां ऑटो चालक से खाद्यान्न संबंधी स्लिप या किसी भी प्रकार का आधिकारिक दस्तावेज मांगा गया। लेकिन चालक कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका और असंतोषजनक जवाब देता रहा, जिससे संदेह और गहरा गया। स्थिति तब और संदिग्ध हो गई जब बीएसएफसी गोदाम में एजीएम डोली कुमारी को खोजा गया, लेकिन उनकी जगह उनके पति गोदाम में मौजूद पाए गए। यह प्रशासनिक व्यवस्था के नियमों के प्रतिकूल है, साथ ही खाद्यान्न की...