रुडकी, मई 29 -- मंगलौर निवासी वाजिद ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी सेंक इंसानियत फाउंडेशन के नाम से एक एनजीओ है। इसके माध्यम से वह समाज हित के कार्य करते रहते हैं। बताया कि हाल ही में कुछ गरीब परिवार के लोग उनके पास आए, जिन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाना था। उनके पास राशनकार्ड भी नहीं था। वह उनके सभी दस्तावेज लेकर एक स्टाफ के पास गए। आरोप है कि वहां पर उन्होंने राशनकार्ड बनाने से साफ इनकार कर दिया। जबकि उन्होंने सफेद नहीं बल्कि पीला राशन कार्ड बनवाने की मांग की थी। साथ ही अभद्र व्यवहार भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...