वाराणसी, दिसम्बर 29 -- वाराणसी। चौकाघाट स्थित अर्बन हॉट में लगी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का रविवार को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी कुटीर उद्योग से जुड़े लोगों को अपनी सामग्री का बिक्री करने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है। खादी के साथ आजादी की यादें जुड़ी हुई है। खादी स्वदेशी होने के साथ ही यह बेरोजगारी भी हटाती है। वहीं, प्रदर्शनी में अबतक लगभग 2 करोड़ रुपए से अधिक की बिक्री हो चुकी हैं। प्रदर्शनी में कुल 125 स्टॉल लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...