धनबाद, अक्टूबर 14 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता खादी महोत्सव के तहत सोमवार को कोर्ट मोड़ खादी ग्रामोद्योग संघ ने खादी यात्रा निकाली। कोर्ट मोड़ से शुरू हुई यह यात्रा कला भवन होते हुए गांधी सेवा सदन तक निकाली गई। इस दौरान हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी, लोकल फॉर वोकल और आत्मनिर्भर भारत के नारे लगाए गए। मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा समेत अन्य लोगों ने चरखे पर सूत काटकर और चाक पर मिट्टी के बर्तन बनाकर स्वदेशी उद्योगों के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि खादी केवल वस्त्र नहीं, यह भारत की आत्मा का प्रतीक है। कार्यक्रम की शुरुआत खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग रांची के निदेशक मागें राम और सुनील कुमार सिंह ने किया। यात्रा में लगभग 600 लोग शामिल हुए, जिनमें 350 स्कूली छात्र-छात्राएं और 150 खादी कार्यकर्ता थे। सभी प्रतिभागियों ने पारंपरिक परिधान धारण कर...