दरभंगा, जुलाई 30 -- दरभंगा। बिहार सरकार के उद्योग विभाग की ओर से सदर प्रखंड के सारामोहनपुर में खादी मॉल सह अर्बन हाट का निर्माण कार्य 10 दिनों के अंदर शुरू हो जाएगा। इसका टेंडर फाइनल हो गया है। डेढ़ साल के अंदर इसका निर्माण कार्य पूरा कर लेना है। इस भवन में खादी एक्सपीरिएंशल सेंटर भी बनाया जाएगा। इसका निर्माण यहां स्थित बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की करीब पांच एकड़ जमीन पर होगा। इसके लिए आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (आयडा), पटना की ओर से निविदा प्रकाशित की गयी थी। निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है। खादी मॉल सह खादी एक्सपीरिएंशल सेंटर का निर्माण 27 करोड़ 45 लाख 77 हजार 288 रुपए की लागत से किया जाएगा। वर्तमान में पूरे बिहार में सिर्फ पटना व मुजफ्फरपुर में ही खादी मॉल क्रियाशील है।...