मुजफ्फरपुर, फरवरी 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर स्थित खादी मॉल में सोमवार से मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी की प्रदर्शन सह बिक्री केंद्र खुला। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इसका उद्घाटन किया। प्रदर्शनी 17 से 23 फरवरी तक चलेगी। जिसमें राज्यभर के मधुबनी पेंटिंग कारीगरों द्वारा निर्मित साड़ियों की प्रदर्शनी और बिक्री होगी। मौके पर डीएम ने बताया कि हाल में मुजफ्फरपुर में खादी मॉल खुला है। यहां मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ियों और खादी उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए बोर्ड ने प्रदर्शनी का आयोजन किया है। यहां उचित कीमत पर विभिन्न प्रकार की मधुबनी साड़ियां उपलब्ध हैं। यहां 599 से 50,000 रुपए तक की साड़ियां प्रदर्शित की गई है। डीएम ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य कारीगरों को सीधा मंच प्रदान करना है। बिहार की पारंपरिक मधुबनी कला को व्यापक पहचान द...