पटना, अप्रैल 9 -- बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से खादी मॉल पटना में पारंपरिक तकनीक से निर्मित मिट्टी की बोतलें और घड़ा खादी मॉल में खरीदारों के लिए उपलब्ध है। दीघा और सोनपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के कुम्हारों द्वारा निर्मित उत्पाद एकल-प्रयोग प्लास्टिक बोतलों का व्यावहारिक विकल्प लोगों को मुहैया कराती है। कुम्हारों की ये हस्तनिर्मित उत्पाद टिकाऊ विकल्प के रूप में उभर रही है। इन बोतलों में रखा पानी प्राकृतिक रूप से जल को ठंडा बनाए रखती हैं। रसायन-मुक्त होती हैं और पारंपरिक भारतीय शिल्पकला की झलक भी प्रस्तुत करती हैं। मॉल प्रबंधक रमेश चौधरी ने कहा कि खादी मॉल पटना में मिट्टी की बोतलों की कीमत मात्र 99 रुपए से शुरू है। इनमें प्लेन बोतल 99 रुपए और कलर बोतल 110 रुपए में उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...