लखनऊ, दिसम्बर 1 -- -'धागे से धरोहर तक' थीम पर आयोजित खादी महोत्सव, युवाओं में छाया भाया ब्रांड खादी -गोमतीनगर स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में 21-30 नवंबर तक चला आयोजन लखनऊ, विशेष संवाददाता गोमतीनगर स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित 10 दिवसीय खादी महोत्सव-2025 में इस बार बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया। 'धागे से धरोहर तक' थीम पर हुए आयोजन में कुल कारोबार Rs.3.20 करोड़ तक पहुंचा, जो पिछले वर्ष की Rs.2.25 करोड़ की तुलना में लगभग 42% अधिक है। अंतिम दिन खरीदारी का दबाव सबसे अधिक रहा और देर शाम तक स्टॉलों पर भीड़ बनी रही। खादी वस्त्र, हर्बल उत्पाद, जूट हस्तशिल्प और माटी कला इस बार ग्राहकों की पहली पसंद रहे। महोत्सव में खादी संस्थाओं के 32, ग्रामोद्योग के 120 और माटी कला के 8 स्टॉल सहित कुल 160 उद्यमियों ने भाग लिया। लखनऊ, मुज...