सहारनपुर, नवम्बर 18 -- कंपनी बाग में 11 से 20 नवम्बर तक चल रही खादी महोत्सव की प्रदर्शनी में सोमवार को मैजिक शो ने बच्चों और आमजन को खूब आकर्षित किया। प्रदर्शनी आमजन के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में सिल्क साड़ी, कश्मीरी शॉल, वूलन गारमेंट्स, हैण्डीक्राफ्ट, आयुर्वेदिक दवाइयां और सजावटी लकड़ी के सामान प्रदर्शित हैं। महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, भदोही एवं उत्तरकाशी की इकाइयाँ भी प्रदर्शनी में भाग ले रही हैं। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आज बुधवार को लोक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। भारी संख्या में आगंतुकों ने मैजिक शो का आनंद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...