देहरादून, अक्टूबर 2 -- फोटो-मुख्यमंत्री धामी ने स्वदेशी अभियान को दिया बढ़ावा, खादी ग्रामोद्योग भवन से की खरीदारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता से की अपील: अधिक से अधिक अपनाएँ स्वदेशी उत्पाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को चकराता रोड स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन से सामान खरीदकर अधिक से अधिक संख्या में स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि खादी केवल एक वस्त्र या उत्पाद नहीं है, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत की पहचान और महात्मा गांधी के स्वदेशी विचारों का प्रतीक है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर चलाया गया स्वदेशी अभियान और वोकल फॉर लोकल आज देशभर में एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है। सीएम धामी ने लोगों से स्वदेशी अपनाने और अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खादी और स्व...