मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खादी भंडार नई तालीम मध्य विद्यालय स्थित गणेशोत्सव पूजा समिति की ओर से आगामी 27 अगस्त से गणेश उत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर पूजा समिति की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष बद्रीनारायण ओझा के नेतृत्व में हुई। बताया गया कि भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है। पूजा पंडाल में पूजा-अर्चना के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी। अध्यक्ष ओझा ने बताया कि प्रतिमा स्थल के समीप दोनों तरफ की सड़कों पर करीब दो किलोमीटर क्षेत्र को पूरी तरह से रंगीन रोशनी से सजाया जाएगा। बैठक में पूजा समिति के संस्थापक संरक्षक कृष्णानंद पांडे, मुख्य संरक्षक अजय तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष पप्पू सिंह, उपाध्यक्ष कमल भट्टाचार्य, सचिव भारत भूषण, शुभम राज, राकेश रंजन, रिशु कुमार, विशेश्वर प्रसाद श...