मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के खादी भंडार चौक पर महिला अनीता पांडेय से बाइकर गैंग के अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली। घटना 10 जुलाई की रात आठ बजे की है। घटना के समय पीड़िता अनीता पांडेय अपनी बेटी गुंजिता रानी के साथ पैदल अपनी बेटी के घर कान्हा कॉलोनी मिठनपुरा जा रही थीं। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी हाथी चौक की तरफ फरार हो गए। इस संबंध में पीड़िता ने बाइक सवार दो अज्ञात अपराधी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानेदार जनमेजय कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की पहचान के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...