देवरिया, जुलाई 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वीरेन्द्र प्रसाद ने बताया है कि उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी नीति के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद को दोना-पत्तल मेकिंग मशीनों के वितरण हेतु 10 मशीनों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। यह मशीनें उन परंपरागत कारीगरों एवं इच्छुक व्यक्तियों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी, जो इस कार्य में रुचि रखते हैं। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत एक ही परिवार से केवल एक व्यक्ति का आवेदन स्वीकार होगा। साथ ही, ऐसे परिवार जिनके किसी सदस्य को पूर्व में किसी सरकारी योजना के तहत दोना-पत्तल मेकिंग मशीन प्राप्त हो चुकी है, वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। योजना की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्यो...