चक्रधरपुर, अगस्त 11 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर प्रखंड के केरा निश्चिंतपुर स्थित खादी ग्रामोद्योग भंडार की जमीन पर अलकतरा, गिट्टी एवं चिप्स मिक्सर प्लांट की स्थापना ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने विरोध किया है। रविवार को ग्रामीण विकास संघर्ष समिति की एक बैठक केरा में अध्यक्ष संजय हासंदा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में ग्रामीणों नेखादी ग्रामोद्योग भंडार की जमीन पर अलकतरा, गिट्टी एवं चिप्स मिक्चर प्लांट लगाने की विरोध किया और कहा कि यहां प्लांट लगने से यहां की जनजवीन, जलवायु, भूमि, कृषि, पशु एवं पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और लोग बीमार पड़ेंगे और खेती नष्ट होगी। इसलिए प्लांट की स्थापना को तुरंत रोक लगाया जाय। बैठक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी दिनों में इसके खिलाफ उपायुक्त सहित अन्य प्रशसानिक अधिकारियो...