अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- अलीगढ़। मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग एवं माटी कला प्रदर्शनी का शुभारंभ मंगलवार को नुमाइश मैदान के शिल्पग्राम में हुआ। 10 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया किया है, जिसमें मंडल समेत प्रदेश भर के ग्रामोद्योगियों और हस्त शिल्पियों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय किया जाएगा। शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी स्थानीय कारीगरों एवं उद्यमियों को अपने उत्पादों के प्रचार-प्रसार का सशक्त मंच प्रदान करती है, जिससे आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को बल मिलता है। परिक्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम ने बताया कि प्रदर्शनी का आयोजन दस दिनों तक किया गाय है। इसमें खादी से तैयार वस्त्र व माटी कला का कारीगरी देखने को मिलेगी। ग्रामोद्योगी और हस्त शिल्पी अपने उत्पादों का...