बोकारो, फरवरी 4 -- पेटरवार। प्रखंड के दारिद पंचायत सचिवालय में ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत पादुका निर्माण एवं मरम्मत उद्योग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु और माध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार की ओर से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में खादी ग्रामोद्योग के संजय कुमार, बैंक ऑफ इंडिया पेटरवार आदिब हुसैन, रिस्पोंस एजुकेशन के वंदना , मिथुन, रंजय ने विषय वस्तु पर कार्यशाला में शामिल लोगों को बताया। कहा कि इस योजना का प्रशिक्षण पाने के बाद लोग अपने घर में पादुका निर्माण कर सकते हैं और अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं जिससे बेरोजगारी की समस्या से निजात मिल सकता है। मौके पर पंचायत के मुखिया गोपाल मुंडा, ग्राम पंचायत सदस्य हरिदास महतो, सीता कुमारी, बैजनाथ सोरेन और स्वयं सहायता समूह की सीमा देवी सहित काफी संख्य...