भागलपुर, जनवरी 25 -- भागलपुर। घंटाघर स्थित चांद सभागार में खादी और ग्रामोद्योग आयोग पटना द्वारा ग्रामोद्योग विकास योजना अंतर्गत अगरबत्ती निर्माण को लेकर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन प्रो. देबज्योति मुखर्जी की अध्यक्षता में की गई। कार्यकारी ग्राम उद्योग पदाधिकारी कुमार संदीप ने खादी ग्रामोद्योग की सभी योजना को विस्तारपूर्वक बताया। प्रो. देबज्योति ने कहा भागलपुर के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए एक आशा के किरण सामने आई है। हम साथ मिलकर काम करेंगे। वार्ड 25 के पार्षद गोबिंद बनर्जी ने सहयोग देने की बात कही। रेशम खादी सेवा उद्योग के सहायक मंत्री आनंद श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में मधुमिता दत्ता, कविता राय, रेखा मंडल, राजकुमारी देवी, तुषारिका बनर्जी, मृत्युंजय घोष बंटी, अबू नासिर, रितेश घोष, अमित भगत, निर्मल तांती के साथ स...