गाज़ियाबाद, अक्टूबर 28 -- गाजियाबाद। नवयुग मार्केट में सोमवार देर रात खादी ग्रामोद्योग की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अधिकारियों का कहना है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि 27 अक्टूबर की रात करीब साढ़े दस बजे कंट्रोल रूम को चार्ली-एक के माध्यम से सूचना मिली कि नवयुग मार्केट स्थित श्रीराम खादी ग्रामोद्योग भवन में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली से दो फायर टेंडर और एफक्यूआरबी यूनिट तुरंत रवाना की गई। घटनास्थल पर पहुंचकर पाया गया कि दुकान में रखे कपड़े और अन्य सामग्री में भीषण आग लगी हुई है। दुकान का ताला बंद होने के कारण फायरकर्मियों ने ...