घाटशिला, दिसम्बर 17 -- पोटका, संवाददाता। खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सुक्ष्म, लघु और माध्यम उधम मंत्रालय, भारत सरकार एव मुक्तिधाम फाउंडेशन के द्वारा मंगलवार को ग्राम उद्योग समन्वय का एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन माटकु पंचायत भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को विकास समूहों के साथ मिलकर ग्रामीणों क्षेत्रों में विकास करना और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर ग्रामीणों को रोजगार सृजन करना है। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ खादी ग्रामोद्योग आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार खादी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र एवं अग्रणी जिला प्रबंधक पूर्वी सिंहभूम संजय कुमार, राकेश कुमार गुप्ता, मुक्तिधाम फाउंडेशन के ट्रस्टी अरुण भकत, अध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, सचिव सुबोध कुम...