उन्नाव, दिसम्बर 17 -- उन्नाव। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 17 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे से तहसील बीघापुर के ब्लाक सुमेरपुर में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा। जागरूकता कार्यक्रम में सम्बन्धित ब्लाक क्षेत्र के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले शिक्षित बेरोजगार महिलाएं एवं पुरूष उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। जागरूकता शिविर में उद्योग लगाने एवं उद्योग सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। इसके बाद प्रतिभागी किस उद्योग में इकाई लगाना चाहते है उससे सम्बन्धित कार्रवाई की जाएगी। सभी बेरोजगारों का पोर्टल पर आन्ॉलाईन रजिस्ट्रेशन भी किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...